आज CEWS निशुल्क मोहल्ला पाठ शाला, राजबाग ,सूरसागर जोधपुर में 15 अगस्त 2022 को आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर कार्यक्रम को आयोजित किया गया

आज CEWS निशुल्क मोहल्ला पाठ शाला, राजबाग ,सूरसागर जोधपुर में 15 अगस्त 2022 को आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें इंस्पेक्टर दीप्ती गोरा जी ,सुरेश जी , कपिल अरोड़ा जी , विजयलक्ष्मी अरोड़ा , एडवोकेट रामचंद्र जी , एड. शिवलाल जी बरवड़ , एड. भीमाराम जी , एड.श्रवण जी , अतिथि शामिल हुए भीमाराम जी व बबलू ढय्या द्वारा बच्चो के लिए 9 KG लड्डू की व्यवस्था की गई l बाबूराम जी द्वारा बच्चो के लिए 50 बिस्किट के पैकेट की व्यवस्था किया गया l पे बेक टू सोसाइटी के तहत एडवोकेट शिवलाल जी बरवड़ द्वारा 35 बच्चों को चित्रकला बुक व स्केच कलर पाठ्य सामग्री के तौर पर वितरित की l इसी क्रम में कार्यक्रम में स्थानीय बच्चे , महिलाएं , चंद्रप्रकाश जी, रमेश जी, जावेद जी, बबलू जी मयंक , सूरज , अरुणा जी , आरती व ललिता पंवार मौजूद थे l कार्यक्रम के अगली क्रम में भीमाराम जी का Bday का केक काटकर व सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों बच्चो को इनाम के तौर पर पेन वितरण किया गया l कार्यक्रम का संचालन दलपत जी बौद्ध ने किया l कार्यक्रम के मुख्य वक्ता द्वारा वर्तमान में बढ़ रही जातीय उत्पीड़न की घटनाओं पर संबोधन के तहत बताया कि इन सब से मुक्ति ही वास्तविक आजादी है और यह आजादी तभी मिलेगी जब समाज का हर बच्चा पढ़ कर संघर्ष करना सीख जाएगा ,। और बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलेगा। *सहयोग राशि ---* 1. SC/ST छात्रावास से अध्यापक अशोक जी द्वारा 500/- 2. एडवोकेट रामचंद्र जी द्वारा 500/- 3. अन्य व्यक्ति 200/- *समस्त cews टीम*

CEWS नि:शुल्क मोहल्ला पाठशाला

Center for empowerment of weaker sections की निशुल्क इवनिंग मोहल्ला पाठ शाला आज निवाई के श्री सूरत पूरा में निशुल्क पाठ शाला का उद्घाटन किया गया जिसमे गांव के सभी गण मान्य लोग शामिल हुए , जिन्हे बाबा साहेब के शिक्षा ,संगठन एवम् संघर्ष का सिद्धांत बताया गया साथ ही एससी एसटी एक्ट कानून की जानकारी भी दी गई ,, इस पाठ शाला को श्री ओमप्रकाश जी व उनकी धर्म पत्नी लक्ष्मी जी द्वारा चलाया जाएगा उन्हीं के घर में ,और सभी ग्राम वासियों का सहयोग भी रहेगा , कार्यकम के तहत वृक्ष रोपण का भी कार्य किया गया , व सेव यूथ सेव नेशन तथा एससी एसटी एक्ट पर लिखी बुक भी ग्राम वासियों को भेंट की गई। आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रहेगी Cews अध्यक्ष- गरिमा

वेबिनार(*CEWS*) आज दिनांक 24 अक्टूबर 2021,रविवार

*CEWS* आज दिनांक 24 अक्टूबर 2021,रविवार *Center For Empowerment of Weaker Section ,(CEWS)* के तत्वावधान में """ बाबा साहेब एक मिशन """के तहत **सामाजिक खुशहाली में बाबा साहेब का योगदान** विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया । *मुख्य वक्ता के रूप में डॉ एम एल परिहार सर *व अन्य वक्ता के रूप में सीमा हिंगोनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉ अर्जुन यादव , एडवोकेट भीमा राम जी , रामजस लिखाला जी , आदि ने भाग लिया । वेबीनार संचालक के रूप में cews अध्यक्ष गरिमा जी ,सदस्य ललिता पंवार जी संचालन किया गया। ऑनलाइन सेशन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का तहे दिल से आभार जिन्होंने अपना अमूल्य समय बाबा साहेब मिशन में जुड़ने में दिया और जिनकी वजह से आयोजन का सफलता पूर्वक संचालन हुआ । बाबा साहेब के इस मिशन में प्रति रविवार शाम 7 से 8 आप गूगल मीट पर cews के सौजन्य से शामिल हो सकते है। संपर्क सूत्र गरिमा 9352125967 ललिता 9950707753

वर्कशाप SAVE YOUTH SAVE NATION 15 मार्च 2021 सोमवार

दिनांक 15 मार्च 2021 को CEWS (centre for empowerment of weaker section ) के सदस्य दिनेश लावा और टीम ने जोधपुर की 6 सरकारी स्कूलों में "सेव यूथ सेव नेशन" नामक बुक का वितरण किया साथ ही बच्चों को कानून की जानकारी दी सभी स्कूलों से प्रशंसा पत्र प्राप्त किए गए और सभी स्कूलों ने इस कार्य के लिए "सी ई डब्ल्यू एस "संस्था और संस्था के सदस्यों को हार्दिक बधाई सधन्यवाद दी| CEWS अध्यक्ष- गरिमा

वर्कशॉप

Centre for empowerment of weaker section CEWS आज डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती समारोह खुद धूमधाम से मनाया गया कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण हेतु कार्यरत संस्था CEWS द्वारा जोधपुर में सरगरा बस्ती में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह धूमधाम से मनाया साथ ही बाबा साहब के भीम समाज को कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण पुस्तक का वितरण किया गया साथ ही बुक में दी गई कानून की जानकारी से भी अवगत कराया ताकि दलित समाज कानून को पढ़कर संघर्ष कर सके कार्यक्रम में भाग लेने वाले संस्था के सदस्य नरेश ,दलपत, ललिता, दिनेश अन्य बहुत से सदस्यों ने भाग लेकर संस्था के कार्य को आगे बढ़ाया सभी को बाबा साहब के जन्मदिन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं| CEWS अध्यक्ष- गरिमा

वर्कशॉप लूनी तहसील गांव रोहिचा कला 15 नवंबर 2019 शुक्रवार

आज 15 नवंबर लूनी तहसील के गांव रोहिचा कला में आबा बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर सम्मस्त ग्राम वासी व राजस्थान sc /st हेल्प ग्रुप के सदस्यो ने मिलकर जयंती महोत्सव मनाया ।जिसमे बिरसा जी की जीवनी के प्रसंग के उल्लेख के साथ साथ उपस्थित लोगों को बाबा साहब के सिद्धांत शिक्षा ,संगठन ,संघर्ष की जानकारी दी गयी व साथ ही Sc /St एक्ट ओर उसमे मिलने वाली आर्थिक सहायता कि विस्तृत जानकारी दी गयी। समारोह में सभी बहुजन समाज के साथ साथ मुख्य रूप से आदिवासी समाज की उपस्थित ओर उनका अनुशासन व कार्यकम में रुचि प्रसंशनीय थी जिन्हें समाज की मुख्य धारा में शीघ्र सम्मलित होने हेतु प्रेरित किया गया। हेल्प ग्रुप

वर्कशॉप मारवाड़ जंक्शन (पाली) 8 दिसम्बर 2019 रविवार

आज दिनांक 8दिसम्बर को मारवाड़ जंक्शन पाली में राज sc st हेल्प ग्रुप कार्यशाला कमजोरवर्गो का सशक्तिकरण का सफल आयोजन किया गया । ग्रुप के सदस्यों ओमप्रकाश जी,भीमाराम जी ,कमलेश जी ,ललिता जी ,ने व मारवाड़ जंक्शन कार्यकर्ताओं लक्ष्मण जी ,सुरेंद्र जी ,बाबुलाल जी व टीम का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में सोजत सिटी के मुकदमे 83 / 16 pocso व एट्रोसिटी एक्ट में पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता उपलबद्घ कराई गयी जो स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से उसी समय एकत्र की थी। उसका कारण पीड़ित परिवार जो 4 साल से अकेले सँघर्ष कर रहा है और किसी दवाब ओर लालच में आज तक नही आया । उनका मनोबल बढ़ाना था। ओर उनका साथ देने वाली मैडम शोभा जी कभी स्वागत किया गया जो पिछले 4 साल से पीड़ित परिवार की सहायता कर मुकदमे में स्वयं भी सँघर्ष कर रही है। हेल्प ग्रुप के सभी सदस्यों का आभार जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमेशा कार्यशाला के आयोजन में सहायता करते है और समाज को आगे बढाने में मदद कर रहे है। हेल्प ग्रुप

वार्षिकोत्सव 2019

समाज में कमजोर वर्गों को कानूनी , सामाजिक , शैक्षिक , मानसिक और आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु हेल्प ग्रुप के सराहनीय कार्य व हेल्प ग्रुप की टीम ललिता पंवार , भीमाराम जी एडवोकेट , ओमप्रकाश जी RTI कार्यकर्ता , नितेश जी ब्रांच मैनेजर ,नरेश जी निगम कर्मी , अर्जुन जी प्रोफेसर , कमलेश जी शिक्षक , फूलचंद जी , दलपत जी सामाजिक कार्यकर्ता , रावत बुध्द, और पाली , जोधपुर , जैसलमेर , चूरू , सिरोही , बाड़मेर ,अजमेर ,बिलाड़ा तिंवरी,पृथ्वीपुरा टीम भीलवाड़ा आदि की वर्कशॉप की टीम को बहुत बहुत बधाई , बहुत बहुत धन्यवाद , आपकी वजह से समाज में एक परिवर्तन का आगाज हुआ है हेल्प ग्रुप के वह सदस्य जो प्रत्यक्ष , अप्रत्यक्ष रूप से पूरे राज . मेजुड़े हुए है और समाज के लिए कार्य कर रहे है और ग्रुप को समय समय पर प्रोत्साहित करते है व हर तरह की सहायता देते है उनका बहुत बहुत आभार जिनकी वजह से यह सफलतापूर्वक गतिमान है और बाबा साहब के सपने शिक्षा , संगठन और संघर्ष की और कमजोर वर्ग स्वतः बढ़ने लगा है बिना राजनीति , बिना स्वार्थ , बिना महत्वकांशाओ के समाज के लिए कार्य करने वालो को नमन हेल्प ग्रुप ने दस हज़ार लोगो को किया सशक्त : हिंगोनिया

वर्कशॉप (जोधपुर) 05 अक्टूबर 2019

महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के साप्ताहिक प्रोग्राम के तहत नगर निगम जोधपुर एवं राजस्थान sc st हेल्प ग्रुप ओर पृथ्वीपुरा वाल्मीकि बस्ती के सयुंक्त प्रयास से वाल्मीकि बस्ती जोधपुर में कमज़ोर वर्गों के सशक्तिकरण हेतु कानून की जानकारी व सरकारी योजनाओं व स्वच्छता सन्देस दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जोधपुर महापौर श्री घनश्याम जी ओझा जी द्वारा की गई और अध्यक्षीय भाषण में गांधी जयंती व स्वछता सन्देश दिया । ओर raj sc st help ग्रुप की कार्यशाला ओर टीम का बहुत उत्साहवर्धन किया। सबसे अछी बात यह रही कि आज पहली बार हमारे हेल्प ग्रुप ने सार्वजनिक मंच ओर सभी सम्मिलित वर्गों व राजनीतिक पार्टी के व्यक्तियो के मध्य कार्यशाला का आयोजन किया ।जिसकी सभी वर्गों ने बहुत अधिक सराहना की ओर समय की जरूरत बताया। सामाजिक कुरीतियों पर ललिता जी ने ओर sc st एक्ट पर भीमाराम जी ने जानकारी दी मंच संचालन अर्जुन जी और कमलेश जी द्वारा किया गया अन्य उपस्थित अथिति गण में संदीपजी ,शोभित जी ,नसरीन जी ,अमीना जी ,यूसुफ जी,सुभाष हंस ,सचिन सरवटे ,आरती जी ,कैलाश जी , तोएश बरसा नितेश जी ,नरेश जी ओमप्रकाश जी आदि ने कमजोरवर्गो को अलग अलग जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक सीमाहिंगोनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर निगम व नगर निगम टीम रही।

वर्कशॉप (तिंवरी) 22 सितंबर 2019

Raj sc st हेल्प ग्रुप की कार्यशाला कमजोरवर्गो का सशक्तिकरण आज दिनांक 22 सितंबर 2019 रविवार को तिंवरी में आई टी आई कॉलेज में आयोजित किया गया । इसमे कमजोर ,गरीब ,दलित एवं जरूरतमंद वर्ग के लोगो को सभी सरकारी योजनाओं ,सभी सरकारी आर्थिक सहायता ,सभी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से अवगत कराया गया ।मुख्य रूप से sc st एक्ट,RTI एक्ट विषय थे। जो सभी आगन्तुकों ने बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना और सराहा। मुख्यवक्ता सीमाहिंगोनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जी भाटी आर टी आई कार्यकर्ता ललिता पंवार सामाजिक कार्य कर्ता मगराज जी कटारिया सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (RAS) पीराराम जी चौधरी शिक्षक , करनाराम जी,आदि थे सहायक कार्यकर्ता नितेश जी ,अर्जुनजी यादव,नरेश जी करनाराम जी और तिंवरी टीम साथी सदस्य थे। Iti कॉलेज के संचालक पीराराम जी सर ने कार्यक्रम स्थल ,व बुक्स के वितरण में आर्थिक सहायता दी। करनाराम जी और टीम ने बाकी सभी व्यवस्था की। ग्रुप की तरफ से आयोजक ,सहयोगी , श्रोतागण, वक्ता , सभी का बहुत बहुत आभार व व्हाटसप ग्रुप के सदस्यों का आभार जिनकी मदद से यह कार्यशाला लगातार आगे से आगे बढ़ कर लोगों को लाभान्वित कर रही है। Help group

वर्कशॉप (बिलाड़ा) 7 सितम्बर 2019

राजस्थान sc st हेल्प ग्रुप की कार्य शाला आज दिनांक 7 सितंबर को बिलाड़ा के खारिया मीठापुर गांव में की गई जिसमें गांव के करीब 100 व्यक्तियों ने भाग लिया । कार्य शाला में sc st एक्ट ,व विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही पुस्तक का वितरण भी किया गया। ग्रुप के सभी सदस्य व कार्य शाला के आयोजन में भागीदार सभी भीम साथियों का आभार। "जय भीम" :-यह प्रथम प्रयास था ग्रुप द्वारा किसी गांव तक पहुचने का ।जो काफी सफल रहा । ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें उन्ही की स्थानीय भाषा मे जानकारी दी ।जिसकारण गांव वासियो ने काफी रुचि दिखाई।

वर्कशॉप (भीलवाड़ा ) 21 जुलाई 2019

दिनांक 21 जुलाई 2019 को भीलवाड़ा टाउन हॉल में RAJ SC ST Help group की कार्य शाला empowerment of weaker section सफलता पूर्वक आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता अर्जुनजी यादव ललिता पवांर ओमप्रकाश जी भाटी Ad sp अनुकृति जी उज्जैनिया भंवर मेघवंशी जी आर के मोर्य जी घनश्याम जी बाकोलिया सुमन जी देवठिया आदि ने बहुत ही सारगर्भित जानकारी से श्रोताओं को लाभान्वित करवाया। साथ ही ग्रुप की पुस्तक को सभी को वितरित किया गया। स्थानीय समस्याओं को सुनकर समाधान भी देने का प्रयास किया गया। सभी ग्रुप सदस्यों ,कार्यकर्ताओं और श्रोताओं का बहुत बहुत आभार जिन्होंने कार्यशाला में रुचि लेते हुए एक लंबी अवधि के प्रोग्राम को सफल बनाया । सीमाहिंगोनिया Ad sp

वर्कशॉप (जोधपुर) 8 जुलाई 2019 पुष्तक का विमोचन

आज दिनांक 8 जुलाई 2019 को Raj sc st हेल्प ग्रुप की प्रथम पुस्तक का विमोचन श्रीमान बीजू जॉर्ज जोसेफ सर कमिश्नर जोधपुर पुलिस कमिशनरेट कार्यालय मे किया गया। साथ ही DCP सर श्रीमान डॉ रवि जी सर को पुस्तक भेंट की गई। पुस्तक की लिखित सामग्री के संकलन कर्ता सीमाहिंगोनिया ओमप्रकाश जी भींवाराम जी ललिता पंवार है। विषय वस्तु Sc st एक्ट ओर उसमे मिलने वाली आर्थिक सहायता Rti एक्ट कैसे प्रयोग लिया जाए FIR कैसे दर्ज कराई जाए और शंका समाधान। उपस्थित साथीगण सीमाहिंगोनिया ad sp अर्जुन जी प्रोफेसर ललिता सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जी पत्रकार KP फूलचंद जी सामजिक कार्यकर्ता दीप्ती जी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश जी RTI एक्टिविस्ट सभी का आभार ओर Raj SC St हेल्प ग्रुप के सभी सदस्यों का बहुत बहुत आभार जिनकी सहायता से यह ग्रुप चल रहा है ।और आज इसकी अपनी लिखित सामग्री का प्रकाशन ओर विमोचन हो सका।

वर्कशॉप (सिरोही) दिनांक 23-जून-2019

आज दिनांक 23 जून रविवार 2019 को सिरोही के पनिहारी गार्डन में राजस्थान sc st हेल्प ग्रुप की कार्यशाला कमजोरवर्गो का सशक्तिकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे ग्रुप के कार्य और उद्देस्यो के बारे में ,तथा दलित समाज की एकता व विकास शैक्षिक ,मानसिक ,कानूनी ओर समाजिक विकास कैसे ओर क्यों आवश्यक है के बारे में सीमा हिंगोनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया। Sc st act क्या है और करवाई कैसे की जाती है तथा इसमे मिलने वाली आर्थिक सहायता कैसे प्राप्त की जाए के बारे में भीमाराम जी मेघवाल अधिवक्ता ने जानकारी दी। RTI एक्ट की विस्तृत जानकारी ओमप्रकाश जी ने दी। सामाजिक बुराइयों को क्यों और कैसे दूर किया जाए और क्या क्या कानून है कि जानकारी ललिता पवांर सामाजिक कार्यकर्ता ने दी मंच संचालन अर्जुन जी प्रोफेसर साहब ने दी। धन्यवाद यूसुफ साहब द्वारा दिया गया । सहयोग कर्ता,गोपाल जी,आनंद जी,विनोद चौहान,Rk मोर्य ITO,उम्मेद जी चंद्र कांत जी,विशालजी,मुन्ना लालजी,प्रकाश जी,कानाराम जी,संगीता जी,पायल जी,खुशबु जी,सुषमा जी,हेमलता जी,राजू जी आजाद जी नरेश जी प्रकाश जी XEN मोती लाल जी आदि। कार्यक्रम में व्यवस्था करने वाले सहयोगी रामकिशन जी मोर्य ITO साहब द्वारा , हॉल,ठहरने कि व्यवस्था। प्रकाश जी exn साहब द्वारा,पेन ,नोट पेड़। प्रवीण जी ,साउंड व्यवस्था। तोला राम जी ,पानी। पराग जी ,कूलर ,कुर्सी। खेता राम जी ,चाय नास्ता। कैलाश जी1000/ सुरेश जी 1000/ अन्य खर्च राज sc/st हेल्प ग्रुप से किया गया। और इनकी पूरी टीम ओर सिरोही के लोगो ने किया। यह कार्यशाला कमजोर लोगों को मानसिक और कानूनी रूप से मजबूत बनाने और सरकार की सभी योजनाओं से लोंगो को अवगत कराने और उनका लाभ प्राप्त कैसे किया जाए इसबारे में ki गयी थी । सिरोही के सभी व्यक्तियोँ का,कार्यकर्ताओं का,सहयोग कर्ताओं का बहुत बहुत आभार सीमाहिंगोनिया

वर्कशॉप (बूंदी) दिनांक 11-जून-2019

*दलित वर्ग ने संगोष्ठी का आयोजन किया* अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों की दलित अत्याचार को लेकर मंगलवार दोपहर बाद कृष्णा होटल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के अनुसूचित जाति जनजाति के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा जी ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर सीमा हिंगोनिया ने अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम धारा 3 की विस्तृत जानकारी देते हुए पीड़ित पक्ष को आर्थिक सहायता मिलने की संपूर्ण जानकारी दी गई उन्होंने शीघ्र बूंदी जिले में दलित वर्ग की कार्यशाला आयोजित करने के लिए कहा और कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांतों का अनुसरण करे। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ पदमचंद मौर्य,श्रवण कुमार नवल, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी प्रदेश सचिव कन्हैयालाल मेघवाल, रमेश चंद वर्मा ,शंभूलाल महेरा ,बद्री लाल बेरवा ,अंबेडकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजाराम मेघवाल, डॉक्टर महेंद्र चौहान, डॉक्टर गजानंद वर्मा,सुखदेव वेरवा,, रामेश्वर बेरवा , राजेंद्र तगाया,जगमोहन नावर, रतन लाल रेगर,बनवारी लाल मेघवाल,मुरारीलाल बेरवा ,शिव प्रसाद मीणा, राजकुमार मीणा , राम प्रसाद बेरवा मेघवाल समाज अध्यक्ष महादेव मेघवाल रेगर पंचायत बावड़ी बूंदी अध्यक्ष बक्सूलाल चंदोलिया, दुर्गा शंकर वर्मा, चुन्नीलाल चंदोलिया ,लक्ष्मण मीणा ,हेमन्त वर्मा,किशनलाल वर्मा,ओमप्रकाश टोनी,राम प्रसाद, जमुनालाल पारकी,नन्दलाल वर्मा,करनकुमार वर्मा,मोहन लाल वर्मा,सुरेश कुमार वर्माआदि ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि बूंदी जिले में दलित अत्याचार दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं यदि दलित अत्याचार में कमी नहीं आई तो बढ़ा आन्दोलन किया जायेगा। *जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी को ज्ञापन दिया* बूंदी जिले के करवर थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुरा में दिनांक 25 मई 2019 के अनुसूचित जाति के बेरवा समाज के दर्जनों लोगों पर प्राणघातक हमला करने वाले सभी मुलाजिमों को गिरफ्तार करवाने क्योंकि अभी तक 6 मुलाजिमों को गिरफ्तार किया गया है बाकी 19 नामजद मुलजिम खुलेआम घूम रहे हैं मेडिकल बोर्ड से जांच करवाने की मांग को लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, ग्राम देवपुरा के राजाराम बेरवा,कन्हेयालाल,कालू सहित कई लोगों ने ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3 के थानों में दर्ज मामलों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को समय पर अपलोड नहीं किया जा रहा है इसलिए समाज के लोगों को मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

वर्कशॉप (अजमेर) दिनांक 9-जून-2019

राजस्थान एससी/एसटी हेल्प ग्रुप कि कार्यशाला अजमेर में दिनांक 9 जून 2019 को रविवार को जटिया रैगर सभा भवन में आयोजित की गई । जिसमें करीब सौ लोगों ने भाग लिया और कानूनी जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हुए ।

वर्कशॉप (चूरू) सहालदूरपुर

आज दिनांक 2जून रविवार चूरू सार्दुलपुर में Rajasthan SC ST help groupकी कार्यशाला empowerment of weakersection के तहत आयोजित की गई जिसमें ग्रुप के साथी सदस्य सीमाहिंगोनिया, ओमप्रकाश जी, भीमाराम जी, ललिता, करनाराम जी, रावत जी, Kp जी, अर्जुन जी, कमलेश जी ने अपना महत्वपूर्ण समय समाज को दे कर कार्य शाला को सफल बनाया। गजेंद्र जी बौद्ध और उनकी टीम ने चूरू में सारी व्यवस्था कर एक अच्छी संख्या 300 लोगो के साथ सभी बहुत ही शांतिपूर्ण ,अनुशासित ,सभी सुविधाओं से संम्पन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्य क्रम में ही एक जरूरत मंद व्यक्ति को सार्दुलपुर के लोगो व टैगोर संस्थान के द्वारा एकत्र की गई धन राशि का वितरण किया गया। सभी सेशन के अलावा समस्याओं और एट्रोसिटी के मामलों को सुन कर मार्गदर्शन दिया गया ।व पीड़ितों का मनोबल बढ़ा या गया। सोसल मीडिया से दूर रहते हुए 6 घण्टे कार्य शाला को शांति पूर्वक सुनना, लिखित सामग्री का वितरण, आर्थिक सहयोग सहयोगी कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत ही सिस्टमेटिक काम करना सभी को बहुत बहुत धन्यवाद ओर सफल आयोजन की बहुत बहुत बधाई सीमाहिंगोनिया

वर्कशॉप ( बेसहारो को सहारा )

बेसहारो को सहारा राजस्थान sc st हेल्प ग्रुप सशेरगढ़ तहसील के गांव खीरजा निवासी बीजाराम मेघवाल का देहांत दो वर्ष पहले हो गया था। पति के निधन बाद उनकी धर्मपत्नी ने मजबूती दिखाते हुए स्थिति को संभाला और चार मासूमों के लालन पालन की जिम्मेदारी निभाने की कसक शुरू की। प्रकृति ने स्वर्गीय बीजाराम मेघवाल के परिवार पर कहर जारी रखा, विगत 13 मई को रात्रि के समय उनके घर में आग लगने से मासूमों के लालन पालन की जिम्मेदारी निभाने वाली मासूमों की माता उक्त आग में जिंदा जल गई। चारों मासूम अनाथ हो गए। आज आदरणीया सीमा जी हिंगोनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ने मानवीय संवेदना को समझ कर अपनी समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली टीम के साथ उक्त परिवार को ढाढस बंधाया और आर्थिक सहायता के तौर पर राजस्थान SC ST हेल्प ग्रुप की मदद से 11000/_ की राशि बच्चों को सुपुर्द की। और साथ ही समाज कल्याण विभाग के आला अधिकारियों से बात कर इन अनाथ बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के लिए अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि एससी एसटी हेल्प ग्रुप ने बच्चों की शिक्षा के लिए सार्थक सहयोग के लिए प्रयासरत रहेगा। उनके साथ ललिता पंवार, रावत राजा बौद्ध, नरेश जी जावा, नितेश,बाबूलाल जी गेवा, पप्सा बॉस शेरगढ़ उपस्थित रहें।

ajmer sirohi

आगामी कार्यशाला का आयोजन अजमेर 9 जून सिरोही 23 जून जिले में किया जायेगा l

वर्कशॉप ( पोस्टल एवम टेलीग्राफ विभाग, जोधपुर)

आज जोधपुर में पोस्टल एवम टेलीग्राफ विभाग की SC/ST आल इंडिया एसोशिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हमारे समूह के द्वारा उपस्थित सदस्यों को कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण की कार्यशाला का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें SC/ST एक्ट, और उसमे मिलने वाली आर्थिक सहायता , और RTI एक्ट को संक्षेप में बताया गया व साथ ही ग्रुप की गतिविधियों ओर उद्देश्य को विस्तृत रूप से बताया गया । जिस पर उपस्थित सदस्यों का बहुत अच्छा रेस्पोंस आया ।सभी ने बहुत ही तन्मयता से सुना । सदस्यों के प्रश्नों का भी जवाब दिया गया।

वर्कशॉप (अम्बेडकर भवन, जैसलमेर)

दिनांक 24/3/19 को जैसलमेर के अम्बेडकर भवन में राजस्थान sc st हेल्प ग्रुप की कार्यशाला कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण की पांचवी कार्य शाला का आयोजन किया गया । जिसमे करीब २०० लोगो ने भाग लिया भाग लेने वाले सदस्यों को SC/ST Act , RTI Act , जिला विधिक सहायता विभिन्न सरकारी योजनाओ आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और उपस्थित लोगो की समस्याओ का समाधान भी किया गया साथ ही समाज में विभिन्न बुराइयों जैसे नशाखोरी , दहेज़ प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या , बालविवाह , मृत्यु भोज आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया

वर्कशॉप (बालोतरा)

दिनांक 17/02 /19 को बालोतरा के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर टाउनहाल में राजस्थान कार्यशाला कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण की चौथी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिमे करीब 250 लोगों ने भाग लिया l भाग लेने वाले सदस्यों को SC/ST Act , RTI Act , जिला विधिक सहायता विभिन्न सरकारी योजनाओ आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और उपस्थित लोगो की समस्याओ का समाधान भी किया गया साथ ही समाज में विभिन्न बुराइयों जैसे नशाखोरी , दहेज़ प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या , बालविवाह , मृत्यु भोज आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया

वर्कशॉप (अजमेर)

दिनांक 20/01 /19 को तीसरी कार्यशाला का आयोजन अजमेर जिलेमें अजमेर संभाग का आयोजन किया गया। जिसमें अजमेर संभाग के डेढ़ सौ लोगों ने भाग लिया इसमें भाग लेने वालों को एससी एसटी एक्ट ,एक्ट में मिलने वाली आर्थिक सहायता, जिला विधिक सहायता, आरटीआई एक्ट, मीडिया का सदुपयोग, और प्रेरणादायक कार्य, बताए गए।

वर्कशॉप (पाली)

दूसरी कार्यशाला पाली जिले में 23 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई जिसमें पाली जिले के ढाई सौ लोगों ने भाग लिया जिसमें भाग लेने वालों को एससी एसटी एक्ट ,आरटीआई एक्ट ,जिला उद्योग सहायता केंद्र की योजनाएं, आर्थिक सहायता, जिला विधिक सहायता ,आदि के बारे में बताया गया।

वर्कशॉप (जोधपुर)

प्रथम कार्यशाला जोधपुर जिले में जोधपुर संभाग की आयोजित की गई जो दिनांक 4 नवंबर 2018 को आयोजित की गई जिसमें जोधपुर संभाग के 200 लोगों ने भाग लिया जिसमें भाग लेने वालों को आरटीआई एक्ट, एससी एसटी एक्ट, आर्थिक सहायता ,जिला विधिक सहायता आदि के बारे में बताया गया।