सेंटर फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीकर सेक्शन (CEWS) राजस्थान में दलित उत्पीड़न की घटना मैं दलितों को कानूनी सहायता, कानूनी जानकारी ,सरकारीआर्थिक सहायता, सरकारी विधिक सहायता आदि की जानकारी उपलब्ध कराता है।
आगामी एक्टिविटी
आज CEWS निशुल्क मोहल्ला पाठ शाला, राजबाग ,सूरसागर जोधपुर में 15 अगस्त 2022 को आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें इंस्पेक्टर दीप्ती गोरा जी ,सुरेश जी , कपिल अरोड़ा जी , विजयलक्ष्मी अरोड़ा , एडवोकेट रामचंद्र जी , एड. शिवलाल जी बरवड़ , एड. भीमाराम जी , एड.श्रवण जी , अतिथि शामिल हुए भीमाराम जी व बबलू ढय्या द्वारा बच्चो के लिए 9 KG लड्डू की व्यवस्था की गई l बाबूराम जी द्वारा बच्चो के लिए 50 बिस्किट के पैकेट की व्यवस्था किया गया l पे बेक टू सोसाइटी के तहत एडवोकेट शिवलाल जी बरवड़ द्वारा 35 बच्चों को चित्रकला बुक व स्केच कलर पाठ्य सामग्री के तौर पर वितरित की l इसी क्रम में कार्यक्रम में स्थानीय बच्चे , महिलाएं , चंद्रप्रकाश जी, रमेश जी, जावेद जी, बबलू जी मयंक , सूरज , अरुणा जी , आरती व ललिता पंवार मौजूद थे l कार्यक्रम के अगली क्रम में भीमाराम जी का Bday का केक काटकर व सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों बच्चो को इनाम के तौर पर पेन वितरण किया गया l कार्यक्रम का संचालन दलपत जी बौद्ध ने किया l कार्यक्रम के मुख्य वक्ता द्वारा वर्तमान में बढ़ रही जातीय उत्पीड़न की घटनाओं पर संबोधन के तहत बताया कि इन सब से मुक्ति ही वास्तविक आजादी है और यह आजादी तभी मिलेगी जब समाज का हर बच्चा पढ़ कर संघर्ष करना सीख जाएगा ,। और बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलेगा। *सहयोग राशि ---* 1. SC/ST छात्रावास से अध्यापक अशोक जी द्वारा 500/- 2. एडवोकेट रामचंद्र जी द्वारा 500/- 3. अन्य व्यक्ति 200/- *समस्त cews टीम*
Center for empowerment of weaker sections की निशुल्क इवनिंग मोहल्ला पाठ शाला आज निवाई के श्री सूरत पूरा में निशुल्क पाठ शाला का उद्घाटन किया गया जिसमे गांव के सभी गण मान्य लोग शामिल हुए , जिन्हे बाबा साहेब के शिक्षा ,संगठन एवम् संघर्ष का सिद्धांत बताया गया साथ ही एससी एसटी एक्ट कानून की जानकारी भी दी गई ,, इस पाठ शाला को श्री ओमप्रकाश जी व उनकी धर्म पत्नी लक्ष्मी जी द्वारा चलाया जाएगा उन्हीं के घर में ,और सभी ग्राम वासियों का सहयोग भी रहेगा , कार्यकम के तहत वृक्ष रोपण का भी कार्य किया गया , व सेव यूथ सेव नेशन तथा एससी एसटी एक्ट पर लिखी बुक भी ग्राम वासियों को भेंट की गई। आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रहेगी Cews अध्यक्ष- गरिमा
*CEWS* आज दिनांक 24 अक्टूबर 2021,रविवार *Center For Empowerment of Weaker Section ,(CEWS)* के तत्वावधान में """ बाबा साहेब एक मिशन """के तहत **सामाजिक खुशहाली में बाबा साहेब का योगदान** विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया । *मुख्य वक्ता के रूप में डॉ एम एल परिहार सर *व अन्य वक्ता के रूप में सीमा हिंगोनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉ अर्जुन यादव , एडवोकेट भीमा राम जी , रामजस लिखाला जी , आदि ने भाग लिया । वेबीनार संचालक के रूप में cews अध्यक्ष गरिमा जी ,सदस्य ललिता पंवार जी संचालन किया गया। ऑनलाइन सेशन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का तहे दिल से आभार जिन्होंने अपना अमूल्य समय बाबा साहेब मिशन में जुड़ने में दिया और जिनकी वजह से आयोजन का सफलता पूर्वक संचालन हुआ । बाबा साहेब के इस मिशन में प्रति रविवार शाम 7 से 8 आप गूगल मीट पर cews के सौजन्य से शामिल हो सकते है। संपर्क सूत्र गरिमा 9352125967 ललिता 9950707753
सेंटर फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीकर सेक्शन (CEWS) राजस्थान में दलित उत्पीड़न की घटना मैं दलितों को कानूनी सहायता, कानूनी जानकारी ,सरकारीआर्थिक सहायता, सरकारी विधिक सहायता आदि की जानकारी उपलब्ध कराता है।